ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कुरनूल: आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के एक पत्थर की खदान में विस्फोट से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। विस्फोट के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दुर्घटना स्थल पर कुछ लोगों के फंसे होने की भी आशंका है। विस्फोट में मरने वालों में अधिकतर मजदूर बताए जा रहे हैं जो पड़ोसी राज्य ओडिशा के रहने वाले हैं। पहले सूचना आई थी कि विस्फोट में 9 लोग मरे हैं। बाद में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई।

जिले के हाथी बेलागल गांव के अंतर्गत आनेवाले अलुरु ब्लॉक में पत्थर की खदान में अचानक विस्फोट हो गया, जिसकी वजह से वहां हड़कंप मच गया। पूरे मामले के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचने की कवायद में जुट गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि आस-पास के कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

इस पूरे मामले में राज्य के आईटी मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के महासचिव नारा लोकेश ने ट्वीट कर कहा, कुरनूल के हाथी बेलागल स्थित पत्थर की खदान में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत की खबर मिली, यह बहुत दुखद है। हम स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख