नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में भगदड़ की एक घटना में हुई मौतों पर शोक जताया और मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावितों की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘वाराणसी में भगदड़ के दौरान लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थना।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘मैंने अधिकारियों से बात की है और वाराणसी में भगदड़ से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद सुनिश्चित करने के लिए कहा है।’’ मोदी ने घटना में मरने वालों के परिजन को दो-दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रूपये दिये जाने को मंजूरी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से यह राशि देने की घोषणा की। वाराणसी की सीमा और चंदौली के बीच राजघाट पुल पर भगदड़ में कम-से-कम 19 लोगों की मौत हो गयी और 60 अन्य लोग घायल हो गये।
एक धार्मिक कार्यक्रम के सिलसिले में आज दोपहर वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे।