वाराणसी: उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी जिले की सीमा पर आज (शनिवार) बाबा जयगुरुदेव जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में मची भगदड़ में अब तक 24 लोगों की मौत हो गयी तथा 60 अन्य जख्मी हो गये। मृतकों में 15 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया गया। सूत्रों ने बताया कि लाखों की भीड़ बेकाबू होने से भगदड़ मची। जिलाधिकारी कुमार प्रशां ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की याद में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आये बड़ी संख्या में श्रद्धालु वाराणसी स्थित पीली कोठी से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 60 अन्य घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें से 5 की हालत नाजुक बतायी जाती है। मृतकों की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
स्थिति पर नजर रखी जा रही है।