ताज़ा खबरें
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद को मानवता का दुश्मन करार देते हुए आज (मंगलवार) कहा कि आतंकवाद को आज जड़ से खत्म करने की जरूरत है और जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, उन्हें भी नहीं बख्शा जा सकता। यहां ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला मैदान पर दशहरा मेले में शामिल होने पहुंचे मोदी ने किसी देश का नाम लिये बगैर कहा, ‘‘जो आतंकवाद करते हैं, उनको जड़ से खत्म करने की जरूरत पैदा हुई है। जो आतंकवाद को पनाह देते हैं, जो आतंकवाद की मदद करते हैं, अब तो उनको भी बख्शा नहीं जा सकता है।’’ उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के सभी देशों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, ‘‘कोई माने कि हम आतंकवाद से बचे हुए हैं तो गलतफहमी नहीं पाले। आतंकवाद की कोई सीमा और कोई मर्यादा नहीं होती। वो कहीं पर जाकर किसी भी मानवतावादी चीजों को नष्ट करने पर तुला हुआ है। इसलिए विश्व की मानवतावादी शक्तियों का आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना अनिवार्य हो गया है।’’ उल्लेखनीय है कि पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के लक्षित हमले के बाद पहली बार मोदी के लखनउ पहुंचने पर शहरवासियों में खासा उत्साह था। ऐशबाग रामलीला की थीम भी इस बार ‘आतंकवाद’ ही थी। मोदी ने इसी थीम का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। प्रभु राम मानवता का प्रतिनिधित्व करते हैं। मानवता के उच्च मूल्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। मानवता के आदर्शों का प्रतिनिधित्व करते हैं और मर्यादाओं को रेखांकित करते हैं और वह विवेक, त्याग, तपस्या की एक मिसाल हमारे बीच छोड कर गये हैं।’’

दशहरा के मौक़े पर लखनऊ के ऐशबाग दशहरा समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए 'जयश्रीराम' के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि 'मुझे अति प्राचीन रामलीला समारोह में आने का सौभाग्‍य मिला। इसी धरती ने श्रीराम और कृष्‍ण दिए। विजयादशमी का पर्व असत्‍य पर सत्‍य की विजय का पर्व है. हम रावण को तो हर वर्ष जलाते हैं, आखिर इस परंपरा से हमें क्‍या सबक लेना है। रावण को जलाते समय हमारा यह संकल्‍प होना चाहिए कि हम भी हमारे भीतर, हमारी सामाजिक रचना, राष्‍ट्रीय जीवन में जो-जो बुराइयां हैं, उन्‍हें भी ऐसे ही खत्‍म करके रहेंगे'। पीएम ने कहा कि बुराइयों को खत्‍म करने की क्षमता ईश्‍वर ने सभी को दी हैं। हमारे अंदर बुरी सोच के रूप में पल रहे रावण को खत्‍म करना है। इससे पूर्व यहां पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राम-लक्ष्मण-सीता-हनुमान की मंच पर आरती उतारी। पीएम मोदी के आने के चलते ऐशबाग रामलीला मैदान की किलेबंदी की गई थी.। मंच पर राजनाथ सिंह के अलावा, राज्यपाल राम नाईक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे। लखनऊ एयरपोर्ट पर यूपी के राज्यपाल राम नाइक, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया। ये पहला मौका है जब कोई प्रधानमंत्री लखनऊ के ऐशबाग रामलीला ग्राउंड में आयोजित होने वाले दशहरा समारोह में शामिल हुए। हालांकि सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री रावण दहन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, लेकिन उन्‍होंने रावण वध का मंचन देखा। विजयादशमी पर मोदी की लखनऊ यात्रा पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया -कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में रहने की परंपरा तोड़कर लखनऊ जा रहे हैं पीएम मोदी -यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बिहार में होता तो पीएम रावण जलाने वहां जाते। -बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में लखनऊ में दशहरा मना रहे हैं। -जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि पीएम का लखनऊ दौरा चुनाव की वजह से है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख