लखनऊ: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है। राजनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने यह साबित किया है कि वह एक मजबूत देश है। हमने बीते कुछ दिनों में अपनी मजबूती साबित की है और हमने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत एक भारत एक ताकतवर देश है। सोमवार शाम को लखनऊ पहुंचे राजनाथ ने आज लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम मानते हैं कि हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, पर अगर हमको कोई छेड़ेगा तो हम उसको छोड़ेंगे नहीं। दुनिया जानती है कि हम किसी को छेड़ते नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों में देश ने दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। हमने दुनिया को मजबूती के साथ संदेश दिया है। लखनऊ में पीएम मोदी के रावण दहन से कुछ समय पहले ही लखनऊ में मौजूद राजनाथ बोले, हमने शुरू से कहा है कि जब तक हमें उकसाया न जाए हम किसी को तंग नहीं करते। इससे पहले, सोमवार को पाक अधिकृत कश्मीर में भारतीय सेना के सर्जिकल हमले के परिप्रेक्ष्य में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि पड़ोसी पाकिस्तान के साथ रिश्ते बेहतर करने की तमाम कोशिशें की गई लेकिन बेकार गयीं। साथ ही दृढता के साथ कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार कमजोर नहीं है और देश का मस्तक किसी भी सूरत में झुकने नहीं देगी। राजनाथ ने यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कहते थे कि पडोसी मुल्कों के साथ रिश्ते बेहतर होने चाहिए।
हमने पड़ोसी से रिश्ते बेहतर करने के लिए पूरी ताकत लगा दी। वो कहते थे कि दोस्त बदले जा सकते हैं लेकिन पड़ोसी नहीं। उन्होंने कहा कि मगर इसके एवज में पाकिस्तान ने कारगिल (पर हमला) किया। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कितनी कोशिशें कीं। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय भी सभी पडोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया। पाकिस्तान भी गये। हमने रिश्ते मजबूत करने की कोशिश की। राजनाथ ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा नहीं चाहता था। उसके बाद जो कुछ हुआ, जिस तरीके से हमारे जवानों पर कायराना हमला आतंकियों ने किया। उन्हें शहीद होना पड़ा लेकिन यकीन रखिये। आपने देख लिया है कि हमारी सरकार कमजोर सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी वह राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर और बाडमेर में निरीक्षण के लिए गये। मैंने जवानों से साफ कह दिया कि पहली गोली अपनी ओर से नहीं चलनी चाहिए। यदि उधर से चल जाए तो क्या करना है आपने अखबारों में पढ लिया है। यकीन रखिये भारत के मान सम्मान और स्वाभिमान पर किसी भी सूरत में आंच नहीं आने देंगे।