लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए ऐशबाग की प्राचीन रामलीला के मंचन स्थल के आसपास जबरदस्त इंतजाम होंगे। सुरक्षा एजेंसियां के स्नाइपर्स नजदीकी इमारतों की छतों से पूरे आयोजन स्थल पर विशेष निगाह रखेंगे। सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों और एसपीजी ने प्रधानमंत्री के लिए केवल एक घंटे का कार्यक्रम रखा है। पीएम मैदान में छह बजे से सात बजे तक रहेंगे। कार्यक्रम के चलते रविवार को डीएम सत्येंद्र सिंह, एसएसपी मंजिल सैनी, एआईजी एसपीजी मनीष शर्मा ने अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने भी अधिकारियों से पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली है। डीएम ने अधिकारियों से कहा है कि पूरा आयोजन सीडीओ प्रशांत शर्मा और एसपी ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी की देखरेख में होगा। वहीं, पीएम के आने के रूटमैप पर ग्रीन सिग्नल बनाए रखने के भी निर्देश हुए हैं। डीएम ने कहा कि इस बीच आम लोगों के आवागमन में सुविधा का ख्याल रखा जाए। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए मैन्युअल इंतजाम भी कर लिए जाएं। पुलिस की अग्निपरीक्षा पुलिस सूत्रों का कहना है कि ऐशबाग की घनी आबादी और संकरे रास्तों की वजह से प्रधानमंत्री को सुरक्षा देना मुश्किल काम होगा। इसके साथ पब्लिक को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होने के भी निर्देश प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले हुए हैं। ऐसे में एअरपोर्ट से राजभवन और वहां से ऐशबाग रामलीला मैदान तक रोड के दोनों ओर इमारतों की छतों पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे।
कहीं कोई गड़बड़ नहीं हो इसके लिए पुलिस के स्नाइपर्स को तैनात किया गया है। यह जवान जमीन और आकाश दोनों की निगरानी करेंगे। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां और एसपीजी की अपनी टीम भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम की कवरेज को देखते हुए मीडिया के लिए व्यवस्था की गई है कि वीवीआईपी सीटों के तुरंत बाद टीवी कैमरा लगाए जाएंगे और प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को मंच के दाहिनी तरफ ऊंचे प्लेटफार्म पर बैठाया जाएगा। मीडिया के लिए गेट रस्तोगी इंटर कॉलेज की ओर वाला प्रवेश द्वार नंबर पांच निर्धारित किया गया है। सभी को 3.30 बजे तक कार्यक्रम स्थल तक पहुंच जाने के निर्देश दिए गये हैं। सूखा नाश्ता करेंगे पीएम दशहरे पर रामलीला मैदान जाने वाले दर्शकों के लिए एंट्री गेट शाम करीब चार बजे ही खोले जाएंगे। ऐशबाग रामलीला समिति के अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल ने रविवार को बताया कि सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर पूरी व्यवस्था की जा रही है। उधर, मैदान में करीब एक घंटे तक रहने के दौरान पीएम मोदी के नाश्ते को लेकर भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। लेकिन, ये हल्का-फुल्का और सूखा ही रहेगा। पीएमओ से रविवार शाम इस बाबत आये निर्देशों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आयोजकों को खास ताकीद की है कि पीएम डाइस पर सर्व होने वाले खाद्य पद्धार्थ ‘ड्राई’ फार्म में ही होने चाहिए। हालांकि, डिश अभी तय नहीं हुई हैं। जिला प्रशासन को मिले पीएम के मिनट-टू-मिनट के मुताबिक, प्रधानमंत्री महापौर डॉ. दिनेश शर्मा के मास्टर कन्हैया लाल रोड स्थित निजी आवास भी जा सकते हैं। इसके लिए बाकायदा पुलिस प्रशासन को उनके घर के पोर्टिको तक पीएम फ्लीट की पार्किंग के लिए तैयार रखने को कहा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विजिट के दौरान अगर समय रहा तो पीएम उनके घर भी जा सकते हैं। लेकिन, ये मूवमेंट कब होगी, मिनट-टू-मिनट में इसका जिक्र नहीं है। कार्यक्रम में पैरा मिलिट्री फोर्स प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए भारी फोर्स को तैनात किया जाएगा। छह कंपनी इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस, आठ कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स, आठ कंपनी पीएसी, एक कंपनी सीआईएसएफ एअरफोर्ट से लेकर रामलीला मैदान तक चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। इसके अलावा एक आईजी, 12 एसपी, 18 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी, 450 सब इंस्पेक्टर्स को तैनात किया जाएगा। ट्रैफिक संभालने के लिए दो इंस्पेक्टर, 40 टीएसआई और 200 ट्रैफिक कॉन्सटेबल लगाए जाएंगे। इसकी कमान एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन संभालेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के हर बिंदु पर चर्चा की गई। आईजी जोन ए सतीश गणेश की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में एसपीजी के अधिकारियों के साथ पुलिस, पीएसी व आरएएफ के अफसरों ने बैठक कर ब्यौरा तैयार किया। आईजी ने बताया कि सोमवार को शाम एअरपोर्ट से रामलीला ग्राउंड तक फ्लीट रिहर्सल कराया जाएगा। ट्रैफिक व्यवस्था पर रहेगा फोकस एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है, सभी अधिकारियों को तालमेल बिठाते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस को पूरे रूट पर यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए कहा गया है। एअरपोर्ट से राजभवन और ऐशबाग के बीच विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। इसके लिए सोमवार को रिहर्सल भी किया जाएगा। डीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया, जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री का पूरा कार्यक्रम मिल गया है। प्रधानमंत्री एअरपोर्ट पर 5:30 बजे पहुंच जाएंगे। यहां से राजभवन में 15 मिनट रुकने के बाद वह छह बजे तक ऐशबाग रामलीला मैदान पहुंचेंगे। एक घंटे वहां रामलीला का मंचन देखेंगे, वहीं से सीधे एअरपोर्ट रवाना हो जाएंगे। लोगों को असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन पूरे इंतजाम कर रहा है।