ताज़ा खबरें
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: सत्ता में दोबारा काबिज़ होने पर युवाओं को स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाली सपा सरकार को जवाब देते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने एलान किया है कि बसपा की सरकार आने पर वह लैपटॉप स्मार्ट फोन देने की जगह लोगों की नगद देकर मदद करेंगी। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि इस बार सत्ता में आने पर वह स्मारक व संग्रहालय नहीं बनावाएंगी। लखनऊ में कांशीराम की 10 वें परिनिर्माण दिवस पर आयोजित रैली में भारी संख्या में आए अपने समर्थकों को देखकर मायावती ने प्रदेश की सपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने सपा सरकार की विकास को योजनाओं को बसपा की देन तो बताया ही साथ ही यह भी कहा कि मुजफ्फरनगर दंगे, दादरी व बुलंदशहर में रेप की घटना सपा सरकार की ही देन है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार में गुंडागर्दी चरम पर है, सांप्रदायिक वारदातें हो रही हैं लेकिन सरकार उन योजनाओं के प्रचार प्रसार में धन खर्च कर रही है जो कि बसपा सरकार में शुरू करवाई गई थीं। मायावती ने कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे, लखनऊ मेट्रो के लिए सबसे पहले प्रयास बसपा ने ही शुरू किया था। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान जो वादे किए थे। उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया है। मायावती ने भाजपा पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा देश में प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देकर आरक्षण को खत्म करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि अभी तक तो गौहत्या के नाम पर मुस्लिमों का ही उत्पीड़न किया जाता था पर अब भाजपा दलितों को भी निशाना बना रही है। रोहित वेमुला कांड, गुजरात के ऊना में दलितों की पिटाई व हरियाणा का मेवात कांड इसका उदाहरण हैं। उन्होंने भाजपा को दलित विरोधी मानसिकता से ग्रस्त बताया। मायावती ने कहा कि दलितों पर हो रहे अत्याचार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अफसोस जाहिर करना मात्र एक दिखावा है। दलित सहानुभूति नहीं बल्कि अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से मुस्लिमों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। वहीं, कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में लंबे समय तक सत्ता में रहने के बावजूद कांग्रेस ने दलितों की उपेक्षा की। ‌यूपी वालों को ‌गंदगी फैलाने वाला बताने वाली को बनाया सीएम कैंडिडेट मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने यूपी में एक ऐसी ब्राह्मण महिला को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है जिसने दिल्ली में मुख्यमंत्री रहते हुए यूपी के लोगों को गंदगी फैलाने वाला बताया था। उन्होंने कहा कि यूपी में लगभग 37 साल तक अकेले राज करने वाली कांग्रेस ने पहले भी किसानों व दलितों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया और केंद्र में रहकर भी सिर्फ उन्हें बड़े किसानों का कर्जा माफ किया जो कि एसी में रहते हैं। मायावती ने कहा कि जब कांग्रेसी हर तरह की नाटकबाजी करके हार गए तो अब ‌कर्जा माफ, बिजली का बिल माफ नारा दे रहे हैं, लेकिन जनता को उनके बहकावे नहीं आना चा‌हिए। कांग्रेस ने गरीब व मध्यम वर्गीय किसानों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिमों का वोट पाने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि अब मुसलमानों को बहकावे नहीं आना चाहिए। मुस्लिमों को अपने वोट का बंटवारा नहीं करना चाहिए, एकतरफा बसपा को वोट करना चाहिए। मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ में दशहरा मनाने पर कहा कि वह राजनीतिक लाभ के लिए ऐसा कर रहे हैं और मुझे कोई आश्चर्च नहीं कि वह दीवाली भी लखनऊ में हीं मनाएं। मायावती ने कहा कि इस बार बसपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, जबकि भाजपा 2007 व 2012 की तरह ही तीसरे नंबर पर होगी। उन्होंने सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक लाभ लेने का आरोप भाजपा पर लगाया और कहा कि भाजपा चुनाव में लाभ पाने के लिए युद्घ भी करा सकती है। उन्होंने अपने समर्थकों टीवी चैनलों द्वारा दिखाए जा रहे सर्वे से भ्रमित न होने की सलाह दी। उन्होंने बसपा को चुनावी लड़ाई में पीछे दिखाए जाने पर कहा कि पार्टी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आकर विरोधियों को जवाब देगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख