ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज सुबह फिर से आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर सेक्टर 2 के पास खड़ी दो गाड़ियों में अचानक आग लग गई। एक अर्टिगा और दूसरी वेन्यू कार है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है।

अग्निशमन अधिकारी विशाल यादव ने बताया, "हमारे पास कॉल आई थी, एक गाड़ी में आग लग गई थी। इसके पास की खड़ी एक गाड़ी भी आधी जल गई है। आग पर काबू पा लिया गया है। सब लोग सुरक्षित हैं। यह जगह मेला क्षेत्र में अंतर्गत आती है।"

एकादशी होने की वजह से महाकुंभ में आज भारी संख्या में लोग स्नान के लिए पहुंचे हैं। ऐसे में सावधानी बरती जा रही है। पिछली आग को देखते हुए कुंभ प्रशासन ने व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आग और दुर्घटनाओं के रोकने के लिए मेले में जगह-जगह पर स्पॉट बनाए हैं।

इससे पहले मेला क्षेत्र में टेंटों में भीषण आग लगी थी। आग में दर्जनों टेंट जलकर राख हो गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख