ताज़ा खबरें
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका

दादरी: पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार की शाम बिसाहड़ा गांव में पंचायत हुई। ग्रामीणों ने मंदिर परिसर में पंचायत की। इस पंचायत में फैसला लिया गया कि गौ हत्या के मामले में सरकार 20 दिन में अपनी जांच पूरी कर ले। अगर 20 दिनों में अखलाख के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए सरकार जिम्मेदार होगी। पंचायत की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान भाग सिंह ने कहा जब अखलाख की हत्या हुई तो उनके परिवार के साथ हम लोग खड़े थे। अब मथुरा लैब से फॉरेंसिक रिपोर्ट में साफ हो गया है कि उसने गौ हत्या की थी। उत्तर प्रदेश में यह जघन्य अपराध है। अब सरकार को उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी चाहिए। हम सरकार को 20 दिनों का समय दे रहे हैं। अगर जांच करके अखलाख के परिवार पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो फिर जो होगा, उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख