ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

लखनऊ: केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केन्द्र सरकार पर लगाये जा रहे असहयोग के आरोप को खारिज करते हुए बुधवार को यहां कहा कि यह आरोप गलत हैं। एक सवाल के जवाब में मिश्र ने आज कहा, विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और यदि वे केन्द्र की आलोचना नहीं करेंगे तो उनका काम कैसे चलेगा। इससे पूर्व मिश्र ने उनके मंत्रालय के तहत चल रही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा, हकीकत यह है कि इससे पहले किसी भी केन्द्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को उतना धन नहीं दिया है, जितना कि मौजूदा सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा, जब वे (प्रदेश सरकार) पहले ही केन्द्र से मिले धन का उपयोग नहीं कर पाये हैं, तो ऐसे आरोप कैसे लगा सकते हैं। मिश्र ने कहा कि यह पहला मौका है जब उनके मंत्रालय ने विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के तहत बृहत सर्वेक्षण कराया है और युवकों को विभिन्न उद्यमों में दक्ष बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री पद के रूप में पेश किये जाने की संभावना के बारे में सवाल होने पर मिश्र ने कहा, भाजपा के पास मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरों की कमी नहीं है। विधानसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी पूरी है।

जनवरी महीने में उत्तर प्रदेश के 23 लोकसभा क्षेत्रों में केन्द्र सरकार के 17 मंत्रियों के दो-दो दिन के भ्रमण कार्यक्रम के बारे में पूछने पर मिश्र ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राजग में शामिल सभी दलों के नेताओं से सलाह मशविरे के बाद तय किया है कि सभी केन्द्रीय मंत्री अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा भी देश के किसी न किसी लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा, इस कार्यकम के तहत मुझे कोयम्बटूर और शिलांग लोकसभा क्षेत्रों के दौरे पर जाना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख