वाराणसी: काशी नगरी वाराणसी में आज (शनिवार) सुबह बम होने की खबर से हड़कंप मच गई। सुबह करीब 10 से 10.30 के बीच पुलिस कंट्रोल रूम को 100 नंबर के जरिए कचहरी परिसर में बम होने की सूचना मिली। बम बरामद होने के बाद पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया है। हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और सुरक्षा सख्त कर दी गई है। सीमाएं सील कर दी गईं हैं। फौरन हरकत में आई पुलिस जब पहुंची तो उसे वहां एक हैंड ग्रेनेड मिला। सूत्रों ने बताया कि दो जिंदा बम भी मिले हैं लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। वाराणसी से मिली जानकारी के मुताबिक़ कचहरी परिसर के गेट से ही लगे मनोरंजन कक्ष के पास लोगों को सुबह लावारिस बैग दिखा। आनन फानन में लोगों ने 100 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। पुलिस और डॉग स्कवॉयड फौरन मौके पर पहुंच गया। वहां चेकिंग के दौरान उसे एक हैंड ग्रेनेड भी मिला। इसके बाद पूरे कचहरी परिसर को खाली करा लिया गया और सघन तलाशी जारी है। खबर ये भी आ रही है कि पुलिस को इस चेकिंग में दो और बम भी मिले हैं लेकिन पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। इस बीच एसएसपी ने पूरे शहर में अलर्ट जारी कर दिया है।
हर वाहन की चेकिंग की जा रही है और सुरक्षा सख्त कर दी गई है। सीमाएं सील कर दी गईं हैं।