ताज़ा खबरें
मोदी-केजरीवाल भ्रष्ट और कायर हैं, दिल्ली दोनों ने बर्बाद किया: प्रियंका
राष्ट्रपति का सम्मान करती हैं सोनिया जी,बयान तोड़ा-मरोड़ा गया: प्रियंका
महाकुंभ में फंसे लोगों को राहत देने की व्यवस्था करे सरकार:अखि‍लेश
राष्ट्रपति ने दिया विकसित भारत का संदेश, कुंभ हादसे पर जताया दुख

इलाहाबाद: सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर ‘अपराधियों को संरक्षण देने’ का आरोप लगाते हुए नवनियुक्त उत्तर प्रदेश भाजपा प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य ने आज दावा किया कि एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या के बाद जब तक केंद्रीय एजेंसियां हरकत में नहीं आयीं, तब तक पुलिस की तंद्रा नहीं टूटी। प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद फूलपुर में अपने लोकसभा क्षेत्र के अपने पहले दौरे में उन्होंने कहा, ‘हमने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को हराया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हमने नारा ‘कांग्रेस मुक्त भारत देश, सपा-बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश’ गढ़ा है।’ उन्होंने अखिलेश यादव सरकार पर राज्य में अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और कहा कि बसपा प्रमुख मायावती घबरा गयी हैं क्योंकि दलित उनके खेल को देख चुके हैं। उन्होंने दावा किया, ‘पिछले कुछ समय से राज्य में एक के बाद एक कर शासन कर रही बसपा और सपा का राजनीतिक छल अगले विधानसभा चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा।’ एनआईए अधिकारी अहमद और उनकी पत्नी फरजाना पर हमले के संबंध में उन्होंने कहा कि तीन अप्रैल को दंपति पर गोलियां बरसायी गयीं ‘लेकिन ऐसा जान पड़ता है कि जबतक केंद्रीय एजेंसियां हरकत में नहीं आयीं तबतक राज्य पुलिस की नींद नहीं खुली।’

मौर्य ने मायावती को अहंकारी करार दिया और उनके इस कथन से कि भाजपा ने ओबीसी वोटों के खातिर उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, से उनकी बेतहाशा झलकती है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा में कोई साधारण कार्यकर्ता अपने गुण के आधार पर शीर्ष तक पहुंच सकता है, बसपा में कोई भी दलित ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता बशर्ते वह मायावती का करीबी न हो। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के प्रति अपनी पार्टी के प्रेम का भी जिक्र किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख