ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

वाराणसी: बनारस के उद्यमी-बिल्डर गणेश गुप्त ने दशाश्वमेध स्थित अपना पुश्तैनी मकान काशी-विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को दान कर दिया। मकान की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये आंकी गई है। गंगा किनारे स्थित तीन मंजिले भवन की रजिस्ट्री मंगलवार को काशी-विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के नाम से सब-रजिस्ट्रार (तृतीय) आलोक कुमार के यहां हुई। भवन खरीद में 33 लाख रुपये का स्टाम्प लगा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एमपी सिंह का कहना है कि इस भवन का उपयोग दूर-दराज के श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए होगा। इसमें बाबा विश्वनाथ के नाम पर अन्न क्षेत्र के संचालन की भी योजना है। इस संबंध में कार्ययोजना जल्द ही न्यास परिषद की बैठक में रखी जाएगी। काशी अग्रवाल समाज के पूर्व सभापति उद्यमी गणेश गुप्ता के करीब पौने तीन बिस्वा में बने इस मकान में कुल 38 कमरे हैं। गणेश गुप्ता काफी दिनों से खाली चल रहे इस भवन को बाबा विश्वनाथ को दान करने की सोच रहे थे। परिजनों से विमर्श के बाद अपनी सोच को मूर्त रूप दिया।

भवन दान करने के लिए उद्यमी ने कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण से मुलाकात की थी। गोकर्ण ने इसकी जानकारी प्रमुख सचिव धर्मार्थ नवनीत सहगल को दी। उनकी सहमति के बाद दान प्रक्रिया आगे बढ़ी। अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी पीएन द्विवेदी के अनुसार मंदिर के लिए अब तक का यह सबसे बड़ा दान है। सर्किल रेट के आधार पर भवन का दाम पांच करोड़ है जबकि बाजार रेट पर भवन की कीमत करीब दस करोड़ आंकी जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख