ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद धर्मेंद्र यादव ने आज (सोमवार) बजट प्रस्ताव से सेवाकर वापस लेने की मांग की। यादव लोकसभा में आम बजट पर हुई चर्चा पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने आम बजट में आंकड़ों की जादूगरी की है, जिससे वह असहमत है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दावा किया है कि अगले पांच साल में किसान की आमदनी दोगनी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना समर्थन मूल्य बढ़ाए किसान की आमदनी में हिजाफा कैसे होगा। उन्होंने सरकार कि कृशि बीमा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इस मद में सिर्फ 5 हजार करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। क्या यह राषि पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्राकृतिक आपदा से उत्तर प्रदेष के किसानों क्षतिपूर्ति के लिए प्रदेष सरकार ने साढे सात हजार करोड़ रूपये की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने वह राषि उपलब्ध नही करवाई। उन्होंने सरकार की इंद्रा आवास योजना को गरीबों के साथ मजाक बताते हुए कहा कि सरकार ने 70 हजार रूपये का प्रावधान किया है, जबकि इस धनराषि में मकान बनने संभव नही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेष सरकार ने लोहिया आवास योजना के तहत 3 लाख 5 हजार रूपये का प्रावधान किया है।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय योजनाओं में पहले प्रदेष सरकार की हिस्सेदारी 10 फीसदी होती थी, जिसे अब सरकार ने 40 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्ष ग्राम के लिए बजट में एक रूपये का भी प्रावधान नही किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख