आगरा: समलैंगिंक फैशन शो का आयोजन यहाँ आज (बुधवार) 24 फरवरी को होने जा रहा है। इसमें यूनिक एलजीबीटी (लेस्बियन गै, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंडर) रैंप पर कैटवॉक करेंगे। रैंप पर पेंटर बलबीर क्रष्ण अपने पार्टन एम जिएनग्रासो के साथ कैटवॉक करेंगे, यूपी के बलबीर क्रष्ण ने न्यूयार्क में 24 जून 2014 में एम जिएनग्रासो से समलैंगिक शादी की है। आगरा के सदर बाजार में बुधवार को पहला एलजीबीटी फैशन शो होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एटी एचआईवी कैंपेनर और एलजीबीटी एक्टिविस्ट गौतम यादव के कैटवॉक से फैशन शो की शुरुआत होगी। हाई पिच म्यूजिक और सतरंगी लाइट के बीच एलजीबीटी एक के बाद एक कैटवॉक करेंगे। एसिड अटैक सर्वाइवर्स के शिरोज हैंगआउट के पफैशल कंसल्टेंट अतुल कुमार का कहना है कि उन्होंने अपना रेनबो कलेक्शन एलजीबीटी कम्युनिटी के लिए तैयार किया है।
एलजीबीटी इसे कलेक्शन के साथ रैंप पर कैटवॉक करते हुए दिखाई देंगे। 21 मॉडल करेंगे कैटवॉक फैशन शो में लेस्बिन, गै, बाईसेक्सुअल और ट्रांसजेंटर सहित 21 मॉडल रैंप पर कैटवॉक करेंगे। इसके साथ ही एसिड अटैक सर्वाइवर्स भी रैंप पर कैटवॉक करेंगी। यूपी के बागपत निवासी बलबीर क्रष्ण फेसबुक से अमेरिका के एम जिएनग्रासो के दोस्त बने, बलबीर ने उनसे मिलने के लिए कहा, जिससे वे अपना पेंटिंग का काम दिखा सकें। हालांकि, एम जिएनग्रासो किसी अनजान से मिलते नहीं लें, लेकिन कई बार कहने के बाद वे बलबीर से मिलने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद दोस्ती बढती गई और दोनों ने शादी करने का पफैसला ले लिया। लेकिन भारत में समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता नहीं है, ऐसे में उन्होंने 24 जून 2014 को न्यूयॉर्क में शादी कर ली। उनके समर्थन में तमाम एलजीबीटी आ गए हैं और वे अच्छी जिंदगी जी रहे हैं।