ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री

तिरुवनंतपुरम: केरल के सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन करने से पहले श्रद्धालुओं को अब कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी। यह रिपोर्ट आरटीपीसीआर जांच की ही मानी जाएगी। दरअसल, इस संबंध में केरल उच्च न्यायालय और राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है, जो आज (26 दिसंबर) से लागू कर दिया गया। मंदिर की व्यवस्था देखने वाले त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने बताया कि श्रद्धालुओं को मंदिर आने से 48 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट दिखनी होगी। यह नियम 26 दिसंबर से अगले आदेश तक लागू कर दिया गया है।

टीडीबी के अध्यक्ष एन वसु ने बताया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के पास आरटीपीसीआर टेस्ट का कोविड निगेटिव प्रमाण-पत्र 48 घंटे से पुराना नहीं होना चाहिए। बता दें कि केरल उच्च न्यायालय ने सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाकर पांच हजार कर दी थी। ऐसे में मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एंटीजन टेस्ट अनिवार्य कर दिया था।

 

गौरतलब है कि टीडीबी ने मकरवक्कक्कू समारोह के दौरान भगवान अयप्पा की मूर्ति थिरुवभरणम ले जाने वाले तीन दिवसीय जुलूस में हिस्सा लेने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 100 तक सीमित कर दी है। इसके अलावा कोरोना को देखते हुए सबरीमाला आने वाले रास्ते में कई पॉइंट्स पर आयोजन रद्द भी कर दिया है।

बता दें कि सबरीमाला मंदिर 26 दिसंबर को मंडल पूजा के बाद बंद कर दिया जाएगा और 31 दिसंबर को मकरविलक्कू पूजा के लिए दोबारा खोला जाएगा। अहम बात यह है कि कोरोना महामारी के दौरान यह सबरीमाला मंदिर का पहला वार्षिक धार्मिक समारोह है।

जानकारी के मुताबिक, 25 दिसंबर तक केरल में पांच हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 46 स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 11.4% हो गई है। वहीं, 16 और मौतों के साथ राज्य में 2 हजार 930 लोग जान गंवा चुके हैं। केरल में अब तक 7 लाख 32 हजार 84 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें 6 लाख 64 हजार 951 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख