नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): विमान दुर्घटना जांच बोर्ड (एएआईबी) ने केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे की परिस्थितियों की जांच करने के लिए पांच सदस्यीय पैनल का गठन किया है। बोर्ड ने गुरुवार को कहा कि यह पैनल पांच महीने में अपनी रिपोर्ट देगा। पिछले सप्ताह हुए इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'जांच प्रमुख अपनी जांच पूरी करेंगे और एएआईबी के पास अपनी रिपोर्ट जमा करेंगे, उम्मीद है कि यह आदेश जारी होने की तारीख से पांच महीने के अंदर यह जांच पूरी हो जाएगी।' पूर्व नामित परीक्षक एसएस चहर को हादसे की जांच के लिए गठित इस पैनल का प्रमुख बनाया गया है।
बता दें कि सात अगस्त की शाम को एयर इंडिया एक्सप्रेस का दुबई से आ रहा एक विमान हादसे का शिकार हो गया था। यह विमान भारी बारिश और कम दृश्यता के चलते केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट के टेबलटॉप रनवे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया था और खाई में जा गिरा था। हादसे में विमान दो हिस्सों में बंट गया था।
इस विमान में छह केबिन क्रू सदस्यों सहित 190 लोग सवार थे। हादसे में दोनों पायलट समेत कुल 18 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। रलवे पर फिसलकर विमान करीब 35 फीट गहरी खाई में जा गिरा था। यह विमान वंदे भारत मिशन के तहत यात्रियों को लेकर आ रहा था।