नई दिल्ली: देश में जारी कोरोना संकट के बीच केरल की पिनरई विजयन सरकार ने राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए जारी दिशा निर्देशों को एक साल तक पालन करना जरूरी बनाया है। केरल सरकार ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के लिए सुरक्षा नियम अगले एक साल तक लागू रहेंगे। पब्लिक और सोशल डिस्टेंसिंग में मास्क या फेस कवर पहनना उन नियमों में से एक है, जिनका पालन करना जरूरी होगा। ऐसा करने वाला केरल देश का पहला राज्य बन गया है।
इसका मतलब कार्यस्थलों पर मास्क भी पहनने पड़ेंगे और हर जगह छह फुट की सोशल डिस्टेंसिंग लागू होगी। इसके अलावा शादियों में केवल 50 लोग और अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को भी अगले एक साल तक शामिल होने की इजाजत होगी। अधिकारियों से लिखित अनुमति के बिना किसी भी तरह की सामाजिक सभाओं, जुलूस,धरने-प्रदर्शन, मण्डली या किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जा सकता है। साथ ही अनुमति के बाद भी ऐसे समारोहों में 10 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते हैं।
बता दें कि भारत में कोरोनावायरस का पहला मामला जनवरी महीने में केरल में ही आया था। केरल में अभी कोरोना संक्रमण के 5 हजार 200 से ज्यादा मामले हैं। राज्य में अब कोरोना की वजह से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 2,131 सक्रीय मामले हैं। अब तक 3,048 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है।