ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

कन्नूर: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक नजदीकी शिविर में पिछले दो सप्ताह में 52 कर्मियों की जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जिसके बाद एक स्वास्थ्य अधिकारी को निगरानी, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और पृथक-वास की व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने वालिया वेलिचम स्थित शिविर में पृथक-वास के नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए कमांडेंट को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है। शिविर में 200 सीआईएसएफ कर्मी रहते हैं।

जिला चिकित्सा अधिकारी (डीएमओ) ने कहा कि मंगलवार तक लिए गए 98 में से 52 नमूनों की जांच में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एसओपी जारी की गई। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, 'निगरानी, संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने और पृथक-वास की व्यवस्था करने के लिए एक उप जिला चिकित्सा अधिकारी को नियुक्त किया गया है।' उन्होंने कहा कि ज्यादातर कर्मी दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के हैं। डीएमओ ने कहा, 'हमें संदेह है कि ज्यादातर जवान अपने गृह नगर से यात्रा करने के दौरान संक्रमण के शिकार हुए होंगे।

नौ मरीज संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमित हुए। हम और नमूने एकत्र करेंगे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख