कोल्लम: विदेश से हनीमून मना कर हाल में लौटे केरल के युवा आईएएस अधिकारी के खिलाफ घर में पृथक रहने संबंधी नियम का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। कोल्लम पुलिस अधीक्षक टी नारायणन ने मीडिया को बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले कोल्लम के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा के खिलाफ उल्लंघन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त एक रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला अधिकारी बी अब्दुल नासिर ने अधिकारी की हरकत को 'गंभीर मामला' करार देते हुए बताया कि मिश्रा 19 मार्च को सिंगापुर से केरल लौटे थे और उन्हें नियम के मुताबिक घर में पृथक रहने की सलाह दी गई थी।
कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर विदेश से लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति को पृथक रहना होता है। हालांकि अधिकारी बिना किसी को सूचित किए बेंगलुरु में अपने भाई के यहां रहने चले गए। जिलाधिकारी की जब मिश्रा से बात हुई तब मालूम चला कि वह बेंगलुरु में है। नासिर ने बताया कि अधिकारी शादी के बाद छुट्टी पर थे और उन्होंने मलेशिया तथा सिंगापुर जाने की अनुमति ली थी।
लौटने पर मैंने उन्हें घर में अलग-थलग रहने को कहा। ऐसा लगता है कि वह बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहने के लिए वहां चले गए। हालांकि पुलिस ने कहा कि मिश्रा की मोबाइल टावर लोकेशन उत्तर प्रदेश का कानपुर दिख रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों को बृहस्पतिवार को पता चला कि कोल्लम में अपने क्वार्टर में रह रहे मिश्रा घर पर नहीं हैं। तब स्वास्थ्य विभाग जो पृथक रह रहे लोगों का नियमित रूप से दौरा करता है, उसने पाया कि उनके घर की लाइटें बंद हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी बिना अनुमति छुट्टी गए हैं। उनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं थे। हमें सूचित किए बिना वह यहां से चले गये। यह गंभीर मामला है। हमने उनसे उनका वर्तमान पता और बेंगलुरु का यात्रा विवरण मांगा है।
पुलिस ने बताया कि अधिकारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 261 और 271 के तहत मामला दर्ज किया गया है। संयोग से, कोल्लम राज्य का एकमात्र जिला है जहां से अब तक कोविड-19 का एक भी मामला सामने नहीं आया है।