ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: विनाशकारी बाढ़ के चलते केरल में स्थगित की गईं रेलवे की कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं अब चार सितंबर को होंगी। रेलवे ने कहा है कि परीक्षा देने में असमर्थ रहे लगभग 30 हजार अभ्यर्थी अब परीक्षा दे पाएंगे। केरल में भारी बारिश के चलते लाखों लोगों के बेघर होने के बाद रेलवे ने राज्य के केंद्रों पर होने वाली अपनी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा कर दी थी।

ये परीक्षाएं नौ अगस्त को शुरू हुई थीं तथा 13,14,17,20 और 21 अगस्त को चरणबद्ध तरीके से जारी रहीं। अगले चरण की परीक्षाएं 29, 30 और 31 अगस्त को होने वाली हैं। सहायक रेल चालक और तकनीशियनों के 66,502 पदों के लिए लगभग 48 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। केरल से बाहर के अभ्यर्थियों को अन्यत्र केंद्र आवंटित किए गए थे, जबकि केरल से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख