ताज़ा खबरें
सिविल जज भर्ती के लिए न्यूनतम तीन साल की प्रैक्टिस का नियम बहाल
गुजरात के मंत्री का दूसरा बेटा भी मनरेगा घोटाला मामले में गिरफ्तार
अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी मिले शहीद का दर्जा: तेजस्वी यादव

नई दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात ने केरल में बाढ़ राहत अभियान के लिए करीब 700 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की पेशकश दी है। हालांकि सरकार के विदेशों से वित्तीय सहायता स्वीकार करने की संभावना नहीं है। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए केवल घरेलू प्रयासों पर निर्भर रहने के फैसले पर विचार किया। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि अबू धाबी के वलीहद शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाहयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और सहायता की पेशकश दी। संयुक्त अरब अमीरात में कुल भारतीयों के 80 फीसदी केरल के हैं। मालदीव की सरकार ने भी केरल के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए 35 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है।

रेल पटरियों की मरम्मत पूरी

भारतीय रेलवे ने मंगलवार को बताया कि बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त हुई पटरियों की मरम्मत पूरी कर ली गई है और अब यातायात सामान्य है। मंत्रालय ने कहा कि अचानक आई बाढ़ और भूस्ख्लन की वजह से दक्षिण रेलवे के तीन संभाग सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।

तिरुवनंतपुरम संभाग में 11 पुलों के पास जलस्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया था और तीन जगहों पर पटरियां पानी में डूब गई थी। वहीं पलक्कड संभाग में 10 पुलों के पास पानी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा था जबकि मदुरै संभाग में छह जगहों पर पहाड़ से चट्टाने टूट कर पटरियों पर आ गई थी। मंत्रालय ने कहा, 30 अधिकारियों, 45 सुपरवाइजरों और 450 रेल कर्मियों ने दिन रात काम कर इन पटरियों की मरम्मत की।

केरल के अभ्यार्थियों के लिए रेलवे की परीक्षा बाद में

रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों के पदों की परीक्षाओं को फिर से निर्धारित करेगा। ताकि वे छात्र परीक्षा दे सकें, जो बाढ़ के कारण ऐसा नहीं कर सके हैं। ये परीक्षाएं 31 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से संचालित की जा रही हैं। यह 9 अगस्त से शुरू हुई थी और इसके बाद 13, 14, 17,20 और 21 अगस्त को परीक्षाएं कराई गई हैं। अगला चरण 29, 30 और 31 अगस्त को होने का कार्यक्रम है। केरल में बाढ़ आने के चलते राज्य को आवंटित केंद्रों को दूसरे राज्यों में स्थानांतरित कर दिया गया, जिससे हजारों उम्मीदवार परीक्षा नहीं दे पाएं। केरल में 20 अगस्त को होने वाली परीक्षा में करीब 27,000 उम्मीदवारों को शामिल होना था।

ई-आधार का निशुल्क प्रिंट

यूआईडीएआई ने बाढ़ प्रभावित लोगों को मुफ्त में आधार ई-प्रिंट आउट मुफ्त मुहैया कराने की पेशकश की है। इसके लिए राज्य की सभी आधार पंजीकरण एजेंसियों को निर्देश दिया गया है। यूआईडीएआई के सीईओ अजय भूषण ने कहा, लोग आधार केंद्र पर अपना नाम और बायोमेट्रिक पहचान देकर निशुल्क ई-आधार का प्रिंटआउट ले सकते हैं। बता दें कि केरल में आधार पंजीकरण शत फीसदी है और 3.6 करोड़ आधार धारक हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख