ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रायपुर (जनादेश ब्यूरो): छत्तीसगढ़ के एग्जिट पोल्स के आंकड़ों पर पूर्व सीएम और बीजेपी के सीनियर नेता रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी 52 से 55 सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है। 75 पार करने वाली कांग्रेस कहीं-कहीं 40 पर सिमट रही है। लेकिन नतीजों में कांग्रेस 35 तक भी नहीं पहुंचेगी।

सीएम बघेल ने कहा- हम लक्ष्य के आसपास रहेंगे

एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "अभी 6-7 सर्वे हुए हैं और किसी के भी आंकड़े एक समान नहीं है। हमने 75 पार का लक्ष्य रखा था, हम उसी के आसपास रहेंगे।" उन्होने कहा कि हम पूर्ण बहुमत की सरकार फिर बनाएंगे।

टीएस सिंह देव ने कहा- हाईकमान का फैसला स्वीकर होगा

हुए उम्मीद जताई कि कांग्रेस साठ सीटों के नजदीक रहेगी। उन्होंने कहा कि जनता जो देगी उसे स्वीकार करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि नए मतदाता कई तरह के नए प्रभाव में आते हैं। सोशल मीडिया का जमाना है। अगर सरकार बनाएंगे तो हाईकमान का फैसला स्वीकर होगा।

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष का सरकार बनाने का दावा

एग्जिट पोल पर छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "एग्जिट पोल का आकार सीमित होता है। भाजपा का सैंपल साइज बहुत बड़ा है... मैं पिछले डेढ़ साल से छत्तीसगढ़ में घूम रहा हूं। मैं हर विधानसभा में गया हूं और लोगों से बातचीत की है, उस आधार पर मैं कह सकता हूं कि 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी।''

छत्तीसगढ़ की बात करें तो अधिकतर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रहे हैं। न्यूज़24-टूडे चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 57 सीटें यानि बहुमत (46 सीटें) के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है। टाइम्स नॉउ-ईटीजी ने बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख