रायपुर (जनादेश ब्यूरो): छत्तीसगढ़ में मतदान संपन्न होने के बाद रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। तीन दिसंबर को चुनाव नतीजे सामने आएंगे। वहीं, रिजल्ट के इंतजार के बीच काफी नेता छुट्टी मना रहे हैं। नेता वर्ग सियासत छोड़ अलग-अलग अपने कामों में जुटे हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल किसानों के बीच अपना समय बिताते दिखे हैं। सीएम बघेल ने 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ी परंपरा बढ़हौना को निभाने के लिए खेत पहुंचे थे। जहां उन्होंने धान की फसल की कटाई की और खेती और कटाई से जुड़े नियमों और परंपराओं को निभाया। वहीं, इस दौरान उन्होंने किसानों की बात की, जबकि राजनीति में सरकार बनाने और ऑपरेशन लोटस को लेकर बड़ी बात कही है।
सीएम भूपेश बघेल शनिवार को पाटन के कुरुडीह स्थित खेत पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मिलकर धान की फसल की कटाई की। इसके साथ छत्तीसगढी परंपरा बढ़हौना परंपरा को निभाया। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मुक्तश्वरी बघेल, बेटे चेतन बघेल समेत परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
किसानों को जल्द देंगी कर्ज माफी
सीएम भूपेश बघेल ने धान की कटाई करते हुए कहा कि, किसानों की जैसे फसल अच्छी आई है वैसे ही रिजल्ट भी अच्छी आएगी। इसके साथ ही किसानों की कर्ज माफी भी जल्द की जाएगी। छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए अभी काफी काम करना है।
जन समर्थन की वजह से करता हूं जीत का दावा
भूपेश बघेल ने कहा कि, जनता के समर्थन की वजह से ही हमें आत्मविश्वास आता है। वहीं, इसी आत्मविश्वास से मैं जीत का दावा करता हूॅं। छत्तीसगढ़ में हम एक बार फिर बड़ी बहुमत से सरकार बनाएंगे। मध्य प्रदेश से भी अच्छी खबर आ रही है, वहां भी हम सरकार बना रहे हैं। जबकि आज मतदान हो रहा है। राजस्थान में हमारी फिर से सरकार बनेगी।
ऑपरेशन लोटस छत्तीसगढ़ में संभव नहीं
सीएम से ये पूछे जानें पर कि क्या उन्हें ऑपरेशन लोटस को लेकर चिंता सता रही है। जैसा की अन्य कई राज्यों में इसको अंजाम दिया गया है? इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि, हम बहुमत की सरकार बनाएंगे। बीजेपी का वैसे भी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं है। छत्तीसगढ़ में ऑपरेश लोटस की कोई संभावना नहीं आएगी। यहां (छत्तीसगढ़) से किसी भी तरह संभव नहीं है।