ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में आदिवासियों और किसानों पर अत्याचार होने का आरोप लगाया है और कहा है कि जो भी आवाज उठाने की कोशिश कर रहा है उन्हें कुचला जा रहा है। गांधी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि देश में जो भी कमजोर है चाहे वह आदिवासी हो, दलित हो, मजदूर हो या किसान हो सभी को दबाया जा रहा है। जहां भी वह अपनी आवाज उठाने की कोशिश करता है उसे कुचल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का हर एक आदिवासी माओवादी नहीं है तथा यहां के आदिवासी देशभक्त हैं। उन्हें इस तरह से कुचला नहीं जा सकता। राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के एक दिन के प्रवास पर थे। इस दौरान उन्होंने सतनामी समाज के प्रमुख तीर्थस्थल गिरौदपुरी का दौरा किया। राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं के साथ बातचीत के दौरान गांधी ने कहा कि आज उन्होंने बस्तर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की और इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया कि क्षेत्र में आदिवासियों के साथ अत्याचार किया जा रहा है।

गांधी ने कहा कि इसके लिए कांग्रेस और वह स्वयं चिंतित है। तथा इसके लिए राज्य में कांग्रेस के नेता आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि देश के उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश और ओला गिरने के कारण किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वह किसानों के लिए काम करना चाहते हैं। कांग्रेस पिछले दो साल से कह रही है कि देश में किसान दुखी हैं और उनके सामने बहुत मुश्किलें है। जब भी बारिश या ओला गिरता है तब किसानों को नुकसान होता है और उन्हें मुआवजे की जरूरत पड़ती है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख