नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक जज के बंगले में बकरी घुस गई। इस घटना के बाद पुलिस ने बकरी और उसके मालिक को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मामला फिर अदालत में गया, जहां बकरी को तो छोड़ दिया गया, लेकिन उसके मालिक को जेल भेज दिया गया। कोरिया जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में फर्स्ट क्लास जुडिशल मजिस्ट्रेट एच रात्रे के बंगले में बकरी घुसने के मामले में पुलिस ने बकरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। जनकपुर थाने के थाना प्रभारी आर एस पैकरा ने बताया कि कस्बे में रहने वाले 40 वर्षीय अब्दुल हसन की बकरी जज के बंगले में अक्सर घुस जाती थी और वहां घास और पौधों को चट कर जाती थी। इससे नाराज न्यायधीश ने पुलिस से बकरी मालिक की शिकायत की थी।
पैकरा ने बताया कि सोमवार को जब बकरी दीवार फांदकर जज के बंगले में घुसी, तब न्यायधीश के चपरासी ने इसकी शिकायत पुलिस में की। बाद में पुलिस बकरी और उसके मालिक अब्दुल हसन को थाना ले आई। पुलिस ने हसन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 447 और 427 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और बकरी को छोड़ दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हसन को तहसीलदार के सामने पेश किया, जहां से उसे दो दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।