ताज़ा खबरें
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज
झारखंड में पांच बजे तक 67.59% वोटिंग, महाराष्ट्र में 58.22% मतदान

चेन्नई: तमिलनाडु में शुक्रवार को बहुत बड़ी घटना हो गई। तमिलनाडु के बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की आज शाम हत्या कर दी गई। यह घटना चेन्नई के पेरांबूर में आर्मस्ट्रांग के घर के पास हुई, जिसमें 6 लोगों की अज्ञात भीड़ ने उनकी हत्या कर दी। चेन्नई पुलिस ने बताया है कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं, घटना सेम्बियम पुलिस क्षेत्राधिकार में हुई है।

आर्मस्ट्रांग को गंभार हालत में प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सभी हमलावर मौके से फरार हो गए।

मायावती ने की दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग

आर्मस्‍ट्रांग की हत्‍या पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख जताया है। एक्‍स पर एक पोस्‍ट में मायावती ने कहा, "बीएसपी तमिलनाडु स्टेट यूनिट के अध्यक्ष श्री के. आर्मस्‍ट्रांग की आज शाम उनके चेन्नई आवास के बाहर की गई नृशंस हत्या अति दुखद व अति निन्दनीय। पेशे से वकील श्री आर्मस्ट्रांग राज्य में दलितों की सशक्त आवाज के रूप में जाने जाते थे। सरकार दोषियों के खिलाफ अविलम्ब सख्त कार्रवाई करे।"

आर्मस्ट्रांग पेशे से वकील और राज्य में दलितों की आवाज के रूप में जाने जाते थे। वह पहले ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन में पार्षद रह चुके थे।

इस तरह से चर्चा में आए थे आर्मस्‍ट्रांग

पेशे से वकील आर्मस्ट्रांग को साल 2006 में चेन्नई कॉर्पोरेशन काउंसिल के लिए चुना गया था। आर्मस्‍ट्रांग उस वक्‍त चर्चा में आए थे जब उन्‍होंने चेन्नई में एक मेगा रैली का आयोजन किया था और जिसमें बसपा प्रमुख मायावती को आमंत्रित किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख