ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने एक बार फिर दिल्ली की ओर कूच करने का एलान किया है। शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सरकार पर बातचीत को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों की मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कल दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था आगे बढ़ेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से अब तक कोई बातचीत का प्रस्ताव नहीं आया है।

सरकार की नीतियां किसानों के हितों के खिलाफ हैं

उन्होंने कहा, "सरकार यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि देश विकास कर रहा है, लेकिन विकास का मापदंड किसानों की दुर्दशा को नज़रअंदाज़ करता है।" उनका यह भी कहना है कि सरकार ने बीते दिन जो कदम उठाए, उन पर कई जगहों से प्रतिक्रिया आ रही है।

किसानों का आरोप है कि सरकार की नीतियां उनके हितों के खिलाफ हैं और कॉर्पोरेट्स के पक्ष में झुकी हुई हैं। किसान चाहते हैं कि एमएसपी को कानून का दर्जा दिया जाए ताकि उनकी फसल का उचित मूल्य तय हो।

किसानों का कहना है कि उन्हें बढ़ते कर्ज और बिजली दरों के कारण गंभीर वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। किसानों की अगली योजना दिल्ली कूच करने कहा है।

सरवन सिंह पंधेर के अनुसार, रविवार दोपहर 12 बजे 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर प्रस्थान करेगा। पंधेर ने साफ किया कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक सरकार किसानों की मांगों को गंभीरता से नहीं लेती।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख