पुदुचेरी: कांग्रेस विधायक दल के नेता वी नारायणसामी को आज (सोमवार) पुदुचेरी के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। नारायणसामी के साथ पांच कांग्रेसी विधायक भी मंत्रिपद की शपथ लेंगे। राज्य के सहायक निदेशक (सूचना एवं प्रचार) आई गणपति ने कहा कि जिन विधायकों को मंत्रिपद की शपथ दिलाई जाएगी उनमें ए नमशिवायम, एम कृष्णा राव, शाहजहां, एम कंदासामी और आर कमलकन्नण शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल किरण बेदी दोपहर 12:10 बजे समुद्र तट के नजदीक ‘गांधी थिडल’ में मंत्रियों के छह सदस्यीय टीम को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। यूपीए-2 में प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री रहे 69 वर्षीय नारायणसामी ने 16 मई को हुए विधानसभा चुनावों में चुनाव नहीं लड़ा और अब उन्हें एक उपचुनाव के जरिए विधानसभा की सदस्यता लेनी होगी। नारायणसामी ने 30 मई को राज निवास में बेदी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने कांग्रेसी विधायकों और द्रमुक के विधायकों के समर्थन वाले पत्र भी बेदी के समक्ष प्रस्तुत किए।
राज निवास के सूत्रों ने बताया कि उप राज्यपाल ने नारायणसामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया।