नई दिल्ली: पुड्डुचेरी एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मौजूद लोगों के होश उस समय उड़ गए, जब उन्होंने वहां पर एक जहरीला सांप देखा। ये सांप सबसे पहले उस समय देखा गया, जब वहां पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन मीटिंग के लिए बैठे थे। एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन गुरुप्रसाद मोहपात्रा ने सबसे पहले काउच के नीचे करीब 6 फीट लंबा सांप देखा। उन्होंने इसकी खबर तुरंत अथॉरिटी को दी। इसके बाद एयरपोर्ट में काम करने वाली एक महिला ने उस सांप को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। उसके बाद एक पुलिस कॉन्सटेबल ने सांप को बाहर निकालने की कोशिश की। बाद में वह उसे पकड़ने में कामयाब रहा। पकड़े गए सांप को वन विभाग को सौंप दिया गया।
माना जा रहा है ये सांप एयरपोर्ट के पास मौजूद झाड़ियों से आया होगा। इसके बाद पुलिस कांसटेबल डी थियागो को पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा एयरपोर्ट के दूसरे कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, एयरपोर्ट के आसपास मौजूद पेड़ पौधों के कारण इस तरह के सांपों का आना या पकड़ा जाना चौंकाने वाला नहीं है।
इससे पहले नाेएडा के इंडियन ऑयल अपार्टमेंट में करीब 5 फुट लंबा सांप पकड़ा गया था।