ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

कराइकल: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कल एक खिलाड़ी और एक साहसी आईपीएस अधिकारी के अपने अतीत की झलक दिखाते हुए यहां एक सरकारी अस्पताल के दौरे में परिसर में स्थित एक दीवार कूदकर पार कर ली। अधिकारियों से चाबी गुम होने के कारण 68 साल की किरण ने कूदकर दीवार पार कर ली।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की पहली महिला अधिकारी किरण बेदी वहां एक प्रतिमा का जायजा लेने गयी थीं जिसे एक छप्पर के नीचे साढ़े तीन फुट ऊंची ईंट की दीवार से घेरा गया है लेकिन उन्हें इंतजार करना पड़ा क्योंकि अस्पताल प्रशासन ने गेट की चाबी कथित रूप से गुम कर दी थी।

इसके बाद उपराज्यपाल सब को हैरान करते हुए दीवार पार कर छप्पर में चली गयीं। इसके बाद कराइकल के जिलाधिकारी आर केशवन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वी जे चंद्रन और वहां मौजूद अधिकारियों ने भी किरण का अनुसरण किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख