ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

पुडुचेरी: पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने आज (शनिवार) कहा कि केंद्र शासित क्षेत्र में डिजिटल बैंकिंग एवं कैशलेस लेन देन देश की नीति के मुताबिक है। उन्होंने यहां पुलिस के आवासीय क्वार्टर में पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारों के लिए ‘डिजिटल लेन देन’ विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी में कहा, ‘डिजिटल बैंकिंग एवं कैशलेस लेन देन देश की नीतियां हैं। आप सब को डिजिटल लेन देन का कारण पता है और मैं इसके मकसद एवं कारण जैसे ब्यौरे की बात नहीं करना चाहती।’ उपराज्यपाल ने कहा, ‘भारतीय स्टेट बैंक (पुडुचेरी) के अधिकारी पुलिस एवं उनके परिवार के लोगों को डिजिटल लेन देन के विभिन्न माध्यमों से वाकिफ कराने के लिए सरकार की पहलों से जुड़े हुए हैं।’ बैंक अधिकारी पहले मोबाइल फोन या दूसरे इलेक्ट्रॉनिक साधनों के जरिये उन्हें डिजिटल लेन देन एवं उपलब्ध माध्यमों के मुख्य बिंदुओं से वाकिफ कराएंगे। किरण ने कहा कि पुलिस क्वार्टर में रेसीडेंट वेलफेयर एसोसियेशन होगा और ‘मैं यहां आकर एसोसियेशन का उद्घाटन करूंगी और पुलिस प्रशिक्षण स्कूल एवं आगामी एसोसियेशन द्वारा एक जनवरी को संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजित करेंगे।’

इससे पहले उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण स्कूल परिसर में योग केंद्र का उद्घाटन किया और पुलिस कर्मियों को ध्यान एवं दूसरी योग गतिविधियों से वाकिफ कराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख