इंफाल: मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान शाम तीन बजे तक 67.77 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। चुनाव आयोग के हवाले से यह सूचना दी गई।
मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हुआ था। छह जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर मतदाता 92 उम्मीदवारों का भविष्य तय करने के लिए बढ़ चढ़कर वोटिंग में हिस्सा लिया।शाम चार बजे इन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीनों में कैद हो गया। दूसरे चरण में मैदान में उतरे कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में तीन बार मणिपुर के मुख्यमंत्री रह चुके ओ इबोबी सिंह और पूर्व उप मुख्यमंत्री गैखंगम गंगमेई शामिल हैं। दोनों नेताओं कों कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। बताया गया है कि मतदान शाम चार बजे तक चलेगा।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 के सुरक्षा प्रोटोकॉलों का पालन करते हुए 1247 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए सभी बंदोबस्त कर लिए गए हैं। मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के दौरान शाम तीन बजे तक 67.77 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई है। चुनाव आयोग के हवाले से यह सूचना दी गई।
दोपहर एक बजे तक इतने फीसदी लोगों ने डाला वोट
मणिपुर में शनिवार को दूसरे चरण के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव आयोग के मताबिक, यहां दोपहर एक बजे तक 47.16 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
चुनावी हिंसा में दो की मौत
मणिपुर में चुनाव का दूसरा चरण भी हिंसा से ग्रसित रहा है। बताया गया है कि थोउबल और सेनापति जिले में हुई हिंसक घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई।
थोउबल में मतदान शुरू होने से पहले भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
मणिपुर के थोउबल में शनिवार को मतदान शुरू होने से पहले एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो गई। मृतक का नाम एल अमुबा सिंह बताया गया है। पुलिस के मुताबिक, वह शनिवार सुबह ही कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के घर गया था और उससे तय समय के बाद चुनाव प्रचार न करने के लिए कहा था। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हो गई और कांग्रेस कार्यकर्ता ने फायरिंग कर दी, जिसमें सिंह की मौत हो गई।
11 बजे तक 28.19 फीसदी मतदान
मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 28.19% मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान केंद्रों में भारी भीड़ देखी जा रही है। युवाओं का कहना है कि इस बार बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर वे बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए उतर रहे हैं।
भाजपा से निकाले गए नेता के घर के बाहर बम धमाका
मणिपुर में दूसरे चरण के मतदान के बीच भाजपा के एक पूर्व नेता के घर के बाहर जबरदस्त धमाका हुआ। बताया गया है कि इंफाल पश्चिम जिले के लामफेल इलाके में चौधरी बिजॉय के घर के बाहर विस्फोट हुआ। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।
मणिपुर में वोटिंग से पहले क्या बोला युवा?
मणिपुर में दूसरे फेज की वोटिंग जारी है। थोउबाल जिले में भी सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गई। इस बीच युवाओं ने बताया कि राज्य में बेरोजगारी एक बड़ा मसला है। हम इस बार ज्यादा रोजगार के लिए वोट कर रहे हैं।