शिलांग: मेघालय के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिला स्थित सुदूर सोनापुर गांव में एक बस सड़क से फिसलकर 500 फुट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे बस में सवार 29 लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गये लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है और कहा कि उनकी भावनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। उन्होंने ट्वीट किया- 'मेघालय के पूर्वी जैंतिया पर्वतीय जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से काफी दुखी हूं।' जिला पुलिस प्रमुख स्पिल थामर ने कहा, 'हादसे में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है और नौ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।' पुलिस ने बताया कि असम के सिलचर जिला से गुवाहाटी जा रही बस बीती रात करीब 10 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के एक संकरे भाग से गुजरने के दौरान सड़क से फिसल गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल लुखा नदी पर बने पुल के पास है। खाई के लुखा नदी के नजदीक होने के कारण नौका की मदद से अब तक सात शवों को निकाला गया। थामर ने बताया कि शवों को ख्लिहरियात सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया, जहां अब तक सिर्फ एक की पहचान हो पाई है।
इससे पहले की रिपोर्ट में मौके से 11 शवों को निकालने की सूचना थी।