ताज़ा खबरें
आंदोलनकारी किसानों की समस्या का समाधान 5 सदस्यीय समिति करेगी

शिलांग: पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर विरोध हिंसक हो गया है। असम के बाद मेघालय में भी इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को स्थगित कर दिया गया है। मेघालय सरकार ने गुरुवार शाम पांच बजे से राज्य भर में अगले 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट और मैसेजिंग सेवाओं को स्थगित करने के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन बिल को लेकर मेघालय में भी विरोध-प्रदर्शन चल रहा है जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती जा रही है। एहतियातन सरकार ने यह कदम उठाया है। 

इसके साथ ही शिलांग में जिला प्रशासन ने कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दो पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है। कर्फ्यू आज रात 10 बजे से अगले आदेशों तक लागू होगा। अतिरिक्त गृह सचिव सीवीडी डिंगडोह ने कहा कि यह आदेश राज्य भर के पुलिस और जिला प्रशासन से इनपुट प्राप्त करने के बाद जारी किया है।

डेंगडोह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि एसएमएस, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग तस्वीरों, वीडियो और टेक्स्ट के जरिए सूचना फैलाने में किया जा सकता है। इससे जनता के बीच अशांति पैदा होगी और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी। इसलिए अगले 48 घंटों तक इन सेवाओं को स्थगित किया जाता है।

अमित शाह के साथ होने वाली बैठक को किया स्थगित

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ निर्धारित बैठक को स्थगित कर दिया क्योंकि उनके कैबिनेट के सहयोगी असम में कर्फ्यू और हिंसक विरोध-प्रदर्शनों की वजह से गुवाहाटी हवाई अड्डे पर नहीं पहुंच सके थे। सूत्रों के मुताबिक सीएम संगमा गुवाहाटी हवाई अड्डे पर पहुंच गए थे और वह दिल्ली के लिए रवावा हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख