ताज़ा खबरें
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

शिलांग: नौसेना के गोताखोरों ने मेघालय में पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले के सान गांव स्थित 370 फुट गहरे संकीर्ण कोयला खान में फंसे खनिकों में से एक और का शव शनिवार को बरामद किया। अब तक इस दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो खनिकों के शव बरामद किए जा चुके हैं। राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े अधिकारी ने बताया कि एक दिन पहले ही असम के चिरांग जिले के आमिर हुसैन नामक एक खनिक के शव की पहचान उसके परिजनों ने की थी। आमिर के परिवार के लोगों ने उसके शव की पहचान की जो पिछले सप्ताह ही नौसेना गोताखोरों ने यूरोव की मदद से बरामद किया था।

अधिकारी ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि नौसेना गोताखारों ने तड़के पानी के भीतर रिमोट से संचालित वाहन (यूरोव) की मदद से 160 फुट से 210 फुट के बीच एक और शव को बरामद किया। उन्होंने बताया कि नौसेना गोताखोरों ने संकीर्ण खान में फंसे खनिकों की तलाश में पिछले 36 घंटे से लगातार एड़ी चोटी एक किए हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि दूसरे शव को बाहर निकालना है। इस पर काम किया जा रहा है। इस बीच, स्थानीय पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद आमिर हुसैन के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है। गौरतलब है कि गत 13 दिसंबर से ही इस 370 फुट गहरे इस अवैध कोयला खान में एक दुर्घटना के बाद 15 खनिक फंस गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख