शिलांग: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत.म्यामां सीमा से असम राइफल्स को हटाने और उसके स्थान पर दूसरे अर्धसैनिक बलों को लगाने से इंकार करते हुए कहा कि अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया गया है। असम राइफल्स से 181वें स्थापना दिवस पर आयोजित ‘सैनिक सम्मेलन’ से इतर राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ हमने अभी तक ऐसा कोई निर्णय नहीं किया है। जब भी ऐसा कोई निर्णय करेंगे तब आपको बतायेंगे। ’’ ऐसी खबरें आई थी कि केंद्र सरकार ने इस सीमावर्ती क्षेत्र की निगारानी एवं सुरक्षा का दायित्व दूसरे अर्धसैनिक बल भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को सौंप सकती है। इस कार्य के लिए पहले सीमा सुरक्षा बल पर विचार किया जा रहा था और उसने इस संबंध में आकलन रिपोर्ट भी तैयार की थी।
भारत.म्यामां के बीच बिना बाड़ की 1643 किलोमीटर लम्बी सीमा है जिसमें अरूणाचल प्रदेश से लगी 520 किलोमीटर, नगालैंड से लगी 215 किलोमीटर, मणिपुर से लगी 398 किलोमीटर और मिजोरम से लगी 510 किलोमीटर लम्बी सीमा है।