ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

शिलांग: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं वन मामलों पर संसद की स्थायी समिति की अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने कहा कि यद्यपि ब्रहमपुत्र नदी पर चीन के बांध निर्माण का मुददा काल्पनिक है लेकिन अगर चीन इस तरह का कदम उठाता है तो भारत के पास उसका जवाब होगा। चौधरी ने कहा, अगर वह (चीन) ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाता है, तो भारत के पास उसका जवाब होगा। कांग्रेस सांसद ने कहा, इस समय स्थिति काल्पनिक है और यह संवेदनशील मुददा है। ऐसी स्थिति उपजने पर इस संबंध में भारत सरकार को फैसला करना है। उन्होंने कहा कि चूंकि अब तक ऐसा नहीं हुआ है इसलिए हमें काफी सावधानी बरतनी चाहिए कि हम अफवाह को नहीं बढ़ावा दें। चौधरी 11 सदस्यीय दल के नेता के तौर पर आई थीं, जिसने यहां नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (एनईएसएसी) की गतिविधियों की समीक्षा की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख