नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के खिलाफ शुरू हुए भारतीय सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर शुक्रवार शाम 5.30 बजे स्पेशल ब्रीफ्रिंग हुई। जिसमें पाकिस्तान की नापाक साजिशों का सच भारतीय अधिकारियों ने बताया। इस प्रेस ब्रीफिंग में भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक साजिशों और उसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई की जानकारियां दी। भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच विदेश मंत्रालय की यह लगातार तीसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। इससे पहले 7 और 8 मई को भी सरकार की तरफ से ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गई थी।
'ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले की झठी खबर फैला रहा पाक'
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान ने यह बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि यह भारतीय सशस्त्र बल हैं जो अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रहे हैं और पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे है।
उन्होंने कहा, जैसा कि उसका इतिहास दर्शाता है, वे ऐसी हरकतों में पारंगत हैं। पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जो कि एक और सफेद झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश कर रहा है।"
'पाकिस्तान के कारण इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सुरक्षा भी खतरे में'
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "अमतृसर पर हमला करने वाला पाकिस्तान का बयान हास्यास्पद है। पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की असफल करने के बावजूद अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया, जो कि खतरनाक और गैर-जिम्मेदाराना है। इससे न केवल पाकिस्तान बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सुरक्षा भी खतरे में पड़ा गई है।"
पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस साइट्स पर ड्रोन दागे गए: भारत
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस साइट्स पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए। इनमें से एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट करने में सक्षम था। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों और सशस्त्र ड्रोनों का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलाबारी भी की, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और उन्हें चोटें आईं। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा।"
पाक ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया: विदेश सचिव
विदेश सचिव विक्रम मसरी ने कहा, "कल रात की पाक सेना की कायरतापूर्ण हरकतें की। पाक ने बीती रात भारतीय शहरों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। भारतीय जवानों ने आनुपातिक, पर्याप्त रूप से एक ज़िम्मेदाराना रूख अपनाते हुए इन हमलों का उत्तर दिया।"
'पाक अपने नागरिक विमान को ढ़ाल बना रहा'
कर्नल सोफिया ने कहा, "भारत ने 4 जवाबी ड्रोन लॉन्च किए। पाक अपने नागरिक विमान को ढ़ाल बना रहा है। हमले के बीच पाकिस्तान ने कराची से लाहौर की फ्लाइट चालू रखी थी। हमले के बीच पाकिस्तान ने दमन से लाहौर की फ्लाइट लैंड करवाई। भारत ने नागरिक विमान को नुकसान नहीं होने दिया।"
तुर्किए के ड्रोन का हुआ इस्तेमाल: कर्नल सोफिया
कर्नल सोफिया ने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान ने जिस ड्रोन का इस्तेमाल किया वो तुर्किए के थे। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, "पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के तंगधार, उरी, पुंछ, मेंढर, राजौरी, अखनूर और उधमपुर में भारी कैलिबर आर्टिलरी गन और सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके नियंत्रण रेखा के पार गोलीबारी भी की। जिसके परिणाम स्वरूप भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए और घायल हुए। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है।"
'पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया'
कर्नल सोफिया ने कहा, "8-9 रात पाकिस्तान ने सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने के उद्देश्य से हमला किया। इतने बड़े ड्रोन हमले का मतलब ये था कि वे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम की ताकत का पता लगाना चाहते थे। ये ड्रोन तुर्किए के थे। भारत ने अधितर ड्रोन को नष्ट कर दिया। पाक ने 36 जगहों पर 400 से अधिक ड्रोन से हमला किया।"