ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी शिविरों को निष्क्रिय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है।

ऑपरेशन सिंदूर में तबाह किए गए नौ आतंकी ठिकाने: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, मैं सशस्त्र बलों को कल की गई कार्रवाई और उनके द्वारा दिखाए गए साहस और वीरता के लिए बधाई देता हूं। पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को निष्क्रिय कर दिया गया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस सटीकता के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, वह अकल्पनीय था। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकाने तबाह किए गए और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया गया।

उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को न्यूनतम जनहानि के साथ अंजाम दिया गया, जो हमारे पेशेवर रूप से प्रशिक्षित सशस्त्र बलों की वजह से संभव हो पाया।

'भारतीय रक्षा उद्योग को बनाना है विश्वसनीय ब्रांड'

नई दिल्ली में नेशनल क्वालिटी कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, हमें भारतीय रक्षा उद्योग को एक मजबूत और विश्वसनीय ब्रांड बनाना है। आज मैं आपसे एक महत्वपूर्ण अपील करने आया हूं। ब्रांड इंडिया का निर्माण करना होगा। जब दुनिया के देशों के मन में संदेह हो तो वह ब्रांड इंडिया का चयन करे। यही हमारा अद्वितीय विक्रय बिंदु (यूएसपी) होना चाहिए। ब्रांड इंडिया का मतलब है कि अगर किसी भारतीय कंपनी ने कोई वादा किया है तो होगा ही होगा, होकर ही रहेगा। यह भरोसा होना चाहिए। उससे नीचे का तो कोई सवाल ही खड़ा नहीं होता।

भारतीय सेना ने लिया पहलगाम हमले का बदला

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 22 अप्रैल को 26 निर्दोष लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। इनमें अधिकांश पर्यटक थे। मृतकों में एक नेपाली नागरिक शामिल था। इन लोगों के धर्म की पहचान करके इनकी हत्या कर दी गई थी। इसके दो हफ्ते बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। जिसके तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया। इनमें आतंकी मसूद अजहर और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के ठिकाने भी शामिल हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख