ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। भारत की तीनों सेनाओं ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक की है। एयर स्ट्राइक के तहत पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

पाकिस्तान में 90 आतंकी ढेर

इस एयर स्ट्राइक में करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। भारत ने इस कार्रवाई को 'सिंदूर ऑपरेशन' कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, बहावलपुर और मुरीदके में करीब 25-30 आतंकवादी मारे गए हैं, जो सबसे बड़ी दो जगहें हैं। भारतीय एजेंसियां अन्य आतंकी शिविरों में मारे गए आतंकियों की पुष्टि धीरे-धीरे कर रही हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे भारतीय सेना ने यह कार्रवाई की। पाकिस्तान के उन इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, जहां भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई।

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानें जमींदोज

रिपोर्ट के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर यह बताया गया है कि भारतीय वायुसेना के हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के चार, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। पाकिस्तान के उन इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया, जहां भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक की गई। उन इलाकों में बड़ी संख्या में एंबुलेंस देखे गए जो घायलों को अस्पताल ले जा रहे थे। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके से जो सुबह तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि यहां इमारत क्षतिग्रस्त हो गई।

एयर स्ट्राइक पर केंद्र सरकार का बयान

केंद्र सरकार ने अपने बयान में कहा है, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था।" वहीं दूसरी तरफ, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक को 'कायराना' बताया है।

भारत के बॉर्डर इलाकों में अलर्ट

पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सभी सरहदी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। डिप्टी कमिश्नर ने अगले 72 घंटे तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख