नई दिल्ली: देश के विभिन्न जगहों से बीते दिनों गिरफ्तार किए गए इस्लामिक स्टेट के संदिग्ध आतंकियों को सोमवार को यहां एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, एनआईए कोर्ट ने आज (सोमवार) 12 संदिग्धों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इन संदिग्धों को पांच फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। गौर हो कि एनआईए ने बीते दिनों देश भर से 14 आईएस संदिग्धों को पकड़ा है। एनआईए ने कर्नाटक से 6 संदिग्ध, हैदराबाद से 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने उत्तराखंड के रूड़की और हरिद्वार से 4 आईएस संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
I गौर हो कि 26 जनवरी से पहले देश में आतंकी हमलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और देश भर में इसे लेकर एनआईए के छापे जारी हैं। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि आतंकी देश में पेरिस और जकार्ता हमलों जैसी घटना को अंजाम दे सकते हैं।