ताज़ा खबरें
कश्मीर के बडगाम में खाई में गिरी बीएसएफ जवानों की बस, तीन शहीद
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सरकार की फैक्ट चेकिंग यूनिट को बताया असंवैधानिक

नई दिल्ली: सीमापार से घुसपैठ पर अंकुश लगाने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर इस्राइल की तरह की बिल्कुल सुरक्षित बाड़ लग सकती है क्योंकि सरकार पंजाब और जम्मू में संवेदनशील सीमाओं पर ऐसे अवरोधक लगाने की संभावना खंगाल रही है। भारत पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ बिल्कुल खत्म करने के मुद्दे पर कई बैठकों में चर्चा हुई है जिनमें गहमंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल समेत शीर्ष सरकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया। पठानकोट में पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने हमला किया था और वे सीमापार कर आए थे। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, इन बैठकों में से एक में उन्होंने चर्चा की कि क्या भारत पश्चिमी सीमा पर इस्राइल की तरह की सीमा प्रहरी प्रणाली अपना सकता है।

मजे की बात है कि नवंबर, 2014 में गृहमंत्री गाजा की बाहरी सीमा चौकियों में से एक पर गए थे और वह इस्राइल की बहुत ही उन्नत सीमा सुरक्षा प्रणाली में इस्तेमाल की गयी प्रौद्योगिकी से बहुत प्रभावित हुए थे। खबर है कि इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने सिंह से कहा था कि इस्राइल सीमा सुरक्षा के लिए अपनी यह प्रणाली भारत के साथ साझा करने को तैयार एवं इच्छुक है। इस्राइल की दुनिया में सबसे अच्छी सीमा सुरक्षा प्रणाली को लेकर सराहना की जाती है, वह अपनी सीमा की सुरक्षा के लिए इंसान से ज्यादा प्रौद्योगिकी पर निर्भर करता है। इस प्रणाली में उच्च गुणवत्ता वाले लंबी दूरी के दिन में देखने वाले कैमरे और बहुत ही उन्नत रात्रि पयर्ववेक्षण प्रणाली, तीसरी पीढ़ी के थर्मल इमेजर, लंबी दूरी तक नजर रखने वाले रडार, इलेक्ट्रोनिक टच एंड मोशन सेंसर, भूमिगत सेंसर (सुरंग का पता लगाने) आदि शामिल हैं। गृह मंत्री को बताया गया था कि जिन क्षेत्रों में बाड़ लगाना संभव नहीं हैं, जैसा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी कहीं-कहीं है, इस्राइल सुरक्षा के लिए छोटे मानवरहित विमान का इस्तेमाल करता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख