नई दिल्ली: पठानकोट आतंकवादी हमले को लेकर सरकार पर अपने हमले तेज करते हुए कांग्रेस ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गंभीर सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदारी तय करने की मांग की और कहा कि कुछ इस्तीफे जरूर होने चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, सरकार को यह समझना चाहिए कि गलती हुई है और इस्तीफे होने चाहिए। अगर चूक हुई है तो इस्तीफे होने चाहिए। शिंदे ने यह बात तब की जब उनसे बार बार पूछा गया कि क्या पठानकोट मामले में कांग्रेस गृह मंत्री राजनाथ सिंह या रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के इस्तीफे की मांग कर रही है। उन्होंने कहा, यह सरकार पूरी तरह से विफल है।
राष्ट्र की सुरक्षा करने के लिए उसके पास कोई सिस्टम नहीं है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी कहा कि प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा, पहली जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की है क्योंकि वह सरकार के मुखिया हैं। फिर रक्षा मंत्री और गृह मंत्री भी जिम्मेदार हैं क्योंकि मामले से वही निपटते हैं। प्रधानमंत्री को सिर्फ बात नहीं करनी चाहिए बल्कि दृढता पूर्वक कार्रवाई करनी चाहिए। सुरजेवाला ने कहा, प्रधानमंत्री को इस चूक के लिए जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और उन्हें उसी निष्कर्ष पर पहुंचना चाहिए जिस पर पूरा देश पहुंचा है कि देश की सुरक्षा में भारी चूक हुई है। प्रधानमंत्री को गृह मंत्री और रक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। पार्टी ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री और भाजपा सरकार यह बताएगी कि गंभीर सुरक्षा चूक के लिए कौन जिम्मेदार है क्योंकि अग्रिम खुफिया एलर्ट के बावजूद आतंकवादी पठानकोट वायु सेना के ठिकाने तक पहुंच गए। दोनों नेताओं ने सुरक्षा के मोर्चे पर सरकार को पूरी तरह से विफल बताया और साथ ही इस बात पर हैरानी जताई कि आखिर मोदी के नेतृत्व वाली यह भाजपा सरकार पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान पर इतना नरम क्यों है। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि मोदी सरकार ने पाकिसतान के साथ कोई औपचारिक शिकायत दर्ज क्यों नहीं कराई। उसके उच्चायुक्त को क्यों नहीं बुलाया और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखने के बारे में निर्णय क्यों नहीं किया।