ग्रेटर नोएडा (उत्तरप्रदेश): गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पठानकोट आतंकी हमले को अंजाम देने वालों के बारे में प्रदान की गई सूचनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करने के पाकिस्तान के आश्वासन पर अविश्वास करने का भारत के पास कोई कारण नहीं है। सिंह ने यहां एक समारोह से इतर कहा, ‘ पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह प्रभावी कार्रवाई करेगी । और मैं सोचता हूं कि हमें इंतजार करना चाहिए । ’ गृह मंत्री ने कहा कि चूंकि पाकिस्तान ने भारत सरकार को आश्वासन दिया है, इसलिए उनके उपर इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा, ‘ उनके उपर (पाकिस्तान) अविश्वास करने का इतनी जल्दी कोई कारण नहीं है। ’
आतंकी हमले के बाद भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान को आतंकी हमले को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई करने योग्य खुफिया सूचना उपलब्ध करायी है।