ताज़ा खबरें
पीएम मोदी के हाथ से धीरे-धीरे फिसल रहा लोकसभा चुनाव:राहुल गांधी
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया समझौता,25 क्रू मेंबर्स की बर्खास्तगी रद्द
आंध्र में सीएम जगन मोहन और चंद्रबाबू नायडू के बीच कड़ा मुकाबला
संविधान के दो अनुच्छेद खत्म करके आरक्षण छीनेगी भाजपा: आरजेडी
समाज के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा: आकाश

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्र सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ईडी और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एक सच्चे राजनेता रहे हैं। मुझे लगता है कि नरेन्द्र मोदी भी आगे चलकर यह जरूर सोचेंगे कि वह अपने पीछे कैसी विरासत छोड़कर जा रहे हैं।

बीजेपी विरोधी दलों की जांच कर रही ईडी: उमर अब्दुल्ला

बारामुला-कुपवाड़ा संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उमर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जिन मामलों में जांच कर रहा है। उनमें 95 प्रतिशत उन राजनीतिक नेताओं और राजनीतिक दलों के खिलाफ हैं, जो भाजपा के विरोधी हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रधानमंत्री जरूर विचार करेंगे कि वह क्या छोड़कर, क्या देकर जा रहे हैं। मुझे लगता है कि उनका लक्ष्य जवाहरलाल नेहरू से अधिक समय तक प्रधानमंत्री बने रहना है।

उधमपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दूर की सोचता हूं। उन्होंने शुक्रवार (12 अप्रैल, 2024) को दावा किया कि आज जम्मू-कश्मीर में सब बदल गया है। इसके लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में कहा, ''दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं। तब माता वैष्णो देवी यात्रा हों या अमरनाथ यात्रा, ये सुरक्षित तरीके से कैसे हों इसको लेकर ही चिंता होती थी।''

जम्मू-कश्मीर में है गूंज-'फिर एक बार मोदी सरकार': पीएम मोदी 

उन्होंने आगे कहा, ''आज स्थिति एकदम बदल गई है। आज जम्मू-कश्मीर में विकास भी हो रहा है और विश्वास भी बढ़ रहा है। इस कारण आज जम्मू-कश्मीर के चप्पे-चप्पे से एक ही गूंज सुनाई दे रही है- फिर एक बार मोदी सरकार।'' पीएम मोदी ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ सांसद चुनने का नहीं है, बल्कि ये चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने संविधान के अनुच्छेद 370 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। फारूक अब्दुल्ला ने सवाल किया, ''अगर अनुच्छेद 370 इतना बुरा था, तो जम्मू-कश्मीर ने प्रगति कैसे की?'' पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने से शिक्षा महंगी हो गई है।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा "अगर अनुच्छेद 370 इतना बुरा था। मैं चाहूंगा कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में तत्कालीन विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद द्वारा दिए गए भाषण को फिर से सुनें, जिसमें उन्होंने दो राज्यों की तुलना की थी। उन्होंने गुजरात और जम्मू-कश्मीर की तुलना की थी, जब अनुच्छेद 370 था।

अब अगर धारा 370 और भाई-भतीजावाद जिम्मेदार है, तो हमने इतनी प्रगति कैसे की? यह जनता का शासन है, मैं मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव हार गया। तो, वंशवादी शासन कहां है?" अब्दुल्ला ने कहा "यह वंशवादी शासन एक तरह की आम आवाज है, जिसे मैंने संसद में भी सुना है। पीएम अपने हर भाषण में एक खास निशाना साधते हैं।''

श्रीनगर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री ने आज केंद्र शासित प्रदेश में कृषि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए लगभग 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। प्रधानमंत्री ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम के दौरान श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में सार्वजनिक सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि ''धरती पर स्वर्ग आने की अनुभूति शब्दों से परे है। श्रीनगर के अद्भुत लोगों के बीच आकर बहुत उत्साहित हूं। ये नया जम्मू-कश्मीर है, जिसका लंबे समय से इंतजार था।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज समर्पित की जा रहीं विकास परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर के विकास को बढ़ावा देंगी। जम्मू-कश्मीर भारत का मस्तक है। जम्मू-कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है। पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए आगे कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर प्राथमिकता है। विकास की शक्ति, पर्यटन की संभावनाएं, किसानों का सामर्थ्य और जम्मू-कश्मीर के युवाओं का नेतृत्व। विकसित जम्मू-कश्मीर के निर्माण का रास्ता यहीं से निकेलगा। श्रीनगर अब भारत के पर्यटन उद्योग का केंद्र है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख