ताज़ा खबरें
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: विजयादशमी पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के ऐशबाग की रामलीला देखने के लिए शाम साढ़े पांच बजे के करीब अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया। इसके बाद एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे ऐशबाग रामलीला मैदान के मंच पर पहुंचें। मंच पर उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। मंच पर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने कलाकारों की आरती की व टीका लगाया। मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने लोगों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विजयादशमी का पर्व असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है। हम रावण को हर साल जलाते हैं, रावण को जलाते हुए एक ही संकल्प होना चाहिए कि हमारे भीतर जो भी बुराईयां हैं उन्हें भी ऐसे खत्म करके रहेंगे। मंच पर प्रधानमंत्री मोदी का लखनऊ के मेयर डॉ. दिनेश शर्मा ने पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने चांदी के धनुष से बाण भी चलाया। विजयादशमी के मौके पर पहली बार लखनऊ आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां जबरदस्त तरीके से की गईं। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। लखनऊ का दशहरा देखने वाले पहले पीएम बनेंगे मोदी यह पहली बार है कि जब कोई प्रधानमंत्री दिल्ली का दशहरा छोड़कर लखनऊ के दशहरे के कार्यक्रम में शामिल हो रहा है। ऐशबाग रामलीला स्‍थल पर 121 फुट का रावण आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कुल 11 हज़ार पास ही जारी हुए हैं।

पूरे मैदान में ज़बरदस्त भीड़ है। इसके अलावा मैदान के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैँ।कार्यक्रम स्थल में कई एलईडी की भी व्यवस्था की गई है। इसके जरिए लोग पूरी रामलीला को बड़ी स्क्रीन पर लाइव देख सकते हैं।

विजयादशमी पर मोदी की लखनऊ यात्रा पर राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया

-कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में रहने की परंपरा तोड़कर लखनऊ जा रहे हैं पीएम मोदी

-यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव बिहार में होता तो पीएम रावण जलाने वहां जाते।

-बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ में लखनऊ में दशहरा मना रहे हैं।

-जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा कि पीएम का लखनऊ दौरा चुनाव की वजह से है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख