ताज़ा खबरें
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ लोग समय से पहले चुनाव करवाना चाहते हैं। हम इसके लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि काम के मामले में कोई भी हमारा मुकाबला नहीं कर सकता। अगले पांच साल के लिए फिर हमारी सरकार बनेगी। सीएम लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। अखिलेश ने बिना नाम लिए बसपा सुप्रीमो मायावती के बारे में कहा कि हम उन्हें बुआजी कहते थे, लेकिन उन्हें लगा कि लोग मुझे अच्छा सीएम समझेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। इसलिए बुआ बुलाने से मना कर दिया। उन्होंने युवाओं से कहा कि अगर पांच महीने काम कर लोगे तो अगले पांच साल फिर से सत्ता में आएंगे। अब वक्त कम ही होता जा रहा है। फरवरी में ही चुनाव हो सकते हैं। अगर अगली बार यहां लोकभवन में आना है तो चुनाव के लिए खूब मेहनत करें। भाजपा के पास कोई मुद्दे नहीं अखिलेश ने कहा कि भाजपा के पास अब कोई मुद्दे नहीं हैं। अच्छे दिनों का वादा कर सत्ता में आने वाले लोगों ने यूपी के लिए कुछ नहीं किया। कहते हैं कि जनधन योजना में सर्वाधिक खाते यूपी में खुले जबकि समाजवादी पेंशन योजना के कारण सर्वाधिक खाते खुले। अखिलेश ने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेव के क्वालिटी चेक पर कहा कि आगरा एक्सप्रेस-वे का वीडियो आया है। 120 की स्पीड पर भी कार में रखा पानी का गिलास सिर्फ हिला, छलका नहीं।

यह ऐसा हाईवे है जो देश के लिए एक मिसाल बनेगा। उन्होंने कहा कि हमने विकास में संतुलन बनाया है अगर एक्सप्रेस वे बनाया तो जिलों को फोरलेन सड़कों से जोड़ा। मेट्रो बनाया तो साइकिल ट्रैक भी बनवाया। काम में हमारा कोई मुकाबला नहीं कर सकता। अगर जल्दी चुनाव होंगे तो हमारा काम व नारे जनता तक पहुंचेंगे और हम सत्ता में आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख