ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के झुकने के बावजूद प्रतियोगी छात्रों का धरना-प्रदर्शन जारी
मेयर चुनाव में आप के महेश खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया
भ्रामक विज्ञापनों पर लगेगी रोक, सीसीपीए ने जारी किए नए दिशा-निर्देश
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान

अमेठी: उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर इस बार पार्टियों के बीच पोस्टर वार जारी है। अब अमेठी में सपा की तरफ से पोस्टर लगाया गया है। इसमें लिखा कि '27 के सत्ताधीश अखिलेश यादव'। 'जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे'। यह पोस्टर समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष की ओर लगाया गया है। मंगलवार की सुबह-सुबह पोस्टर सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह ने अंबेडकर तिराहे पर यह पोस्टर लगाया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 27 का सत्ताधीश बताया। पोस्टर में लिखा है कि 'अखिलेश का फियर है, भाजपा का अंत नियर है'। इसके अलावा 'जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे' के नारे को देहराया गया है।

भाजपा प्रत्याशियों की जमानत होगी जब्त

पोस्टर में अखिलेश यादव को 27 का सत्ताधीश बताया। इसको लेकर सपा महिला जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2027 में अखिलेश यादव सीएम बनेंगे। क्योंकि, उनके पास मैन पावर है।

जबकि सीएम योगी के पास सिर्फ झूठ बोलने और बुलडोजर की पावर है। सपा के कार्यकर्ता इस बार पूरी मेहनत करके अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे। भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का काम करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख