ताज़ा खबरें
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

लखनऊ: यूपी उपचुनाव की तारीखों को चुनाव आयोग ने बदल दिया है। भारत निर्वाचन आयोग ने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मतदान को अब 20 नवंबर कर दिया है। चुनाव आयोग के इस फैसले से सबसे ज्यादा सपा भड़क गई है। यहां तक की सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भी इस पर जमकर को बीजेपी की आलोचना की है। उन्होंने इसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से भी जोड़ा है। सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा, "उपचुनाव के मतदान की तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी गई है। कहीं न कहीं हलचल मची हुई है। हम जो अच्छा काम कर रहे हैं और महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर हम चुनाव लड़ रहे हैं, उसे देखते हुए कहीं न कहीं कुछ तालमेल बैठाकर तारीख बदली गई है।"

डिंपल यादव ने कहा कि जहां गठबंधन मजबूत हो रहा है और जहां समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भी कई सीटें निकालने की स्टेज में है। इसीलिए पूरी तरह सोच-समझकर ये तारीख़ बदली गई है। मुस्लिमों के खिलाफ बीजेपी की भाषा का आरोप लगाते हुए डिंपल यादव ने कहा कि ये समाज को बांटना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को ये लोग तहस-नहस करना चाहते हैं। समाज में कोई भी एक वर्ग अगर पिछड़ा रह जाता है तो इससे पूरे देश का नुकसान होता है। आजतक इस तरीके की बातें कभी नहीं कही गईं। संविधान के विरूद्ध बातें ये लोग कर रहे हैं। ये नहीं चाहते कि देश संविधान से चले। ये अपने मन से देश को चलाना चाहते हैं। कोई न कोई रणनीति के तहत ही उपचुनाव की तारीखों में बदलाव किया गया है। उत्तर प्रदेश में चुनाव हो जाते तो सपा नेता महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करने जाते। कहीं न कहीं इसको ध्यान में रखते हुए ये डेट बदले गए हैं।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा, "बीते महीने 15 अक्टूबर को 15 राज्यों के 48 विधानसभा क्षेत्रों और 2 संसदीय क्षेत्रों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई थी। विभिन्न मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों (भाजपा, कांग्रेस, बसपा, रालोद) समेत कुछ सामाजिक संगठनों ने 13 नवंबर को उपचुनाव वाले कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तारीख बदलने के लिए आयोग को आवेदन भेजा था। इसमें कहा गया था क‍ि उस दिन बड़े पैमाने पर सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम होने से बड़ी संख्या में लोगों को असुविधा हो सकती है, जिससे मतदान के दौरान मतदाताओं की भागीदारी कम हो सकती है। आयोग ने इन पर विचार करते हुए कुछ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख बदलने का निर्णय लिया है।"

किन सीटों पर बदली तारीख?

चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होगा, उनमें केरल की पलक्कड़ विधानसभा, पंजाब की बाबा नानक, चब्बेवाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला विधानसभा सीट शामिल है। इसके अलावा यूपी की 9 सीटों पर भी 20 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख